दूरियाँ हमेशा
रास्तों के बीच
अच्छी लगती है
रिश्तों के बीच
दूरियाँ तकलीफ
देती है...
दिलो मे दूरियाँ
रिश्तो में दीवार
खड़ी कर देती है
दिलों की दूरियाँ
बातचीत करने
से कम होती है...
बातचीत करने से
हर उलझन
सुलझ जाती है
कैसी भी हो दूरी
पल भर में
कम हो जाती है
और उदास मायूस
चेहरो में
फिर से मुस्कान
बिखर जाती है.
रास्तों के बीच
अच्छी लगती है
रिश्तों के बीच
दूरियाँ तकलीफ
देती है...
दिलो मे दूरियाँ
रिश्तो में दीवार
खड़ी कर देती है
दिलों की दूरियाँ
बातचीत करने
से कम होती है...
बातचीत करने से
हर उलझन
सुलझ जाती है
कैसी भी हो दूरी
पल भर में
कम हो जाती है
और उदास मायूस
चेहरो में
फिर से मुस्कान
बिखर जाती है.
गरिमा
डिंडोरी, मध्य प्रदेश
डिंडोरी, मध्य प्रदेश
बहुत सुन्दर ..भाव भरी ..हार्दिक बधाई ..........