सेक्स में दिलचस्पी नहीं
मैं दो बच्चों का पिता हूँ. मेरी समस्या यह है कि मुझे पत्नी के साथ सेक्स करने की इच्छा नहीं होती है. यदि कभी-कभार मन हुआ भी तो भी ज्यादा देर तक इन्वॉल्व नहीं रह पाटा. ऐसा पिछले छ: महीने से हो रहा है. मेरे इस व्यवहार से पत्नी भी नाराज रहती है. कृपया मेरी समस्या का समाधान करें.
मैं दो बच्चों का पिता हूँ. मेरी समस्या यह है कि मुझे पत्नी के साथ सेक्स करने की इच्छा नहीं होती है. यदि कभी-कभार मन हुआ भी तो भी ज्यादा देर तक इन्वॉल्व नहीं रह पाटा. ऐसा पिछले छ: महीने से हो रहा है. मेरे इस व्यवहार से पत्नी भी नाराज रहती है. कृपया मेरी समस्या का समाधान करें.
कभी-कभी वैवाहिक जीवन में एकरसता के कारण ऐसा हो
जाता है. ऐसे में आप दोनों को ही अपना व्यवहार एक-दूसरे के लिए बदलना चाहिए. अपनी
सेक्स लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए शादी के शुरुआती दिनों की मधुर बातों को याद
करें. अपनी पसंद की रोमांटिक जगह पर फुर्सत के कुछ पल बिताएं. साथ ही अपने आपको
फिट रखने के प्रयास करें, ताकि एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बना रहे. कभी-कभी रूटीन
लाइफ के कारण भी जीवन में नीरसता आ जाती है और मन सेक्स के प्रति उदासीन हो जाता
है. अत: जीवन से उमंग-उत्साह और रोमांच के पल जुटाएं. इस तरह एकरसता दूर होने पर
आपकी सेक्सुअल लाइफ में काफी बदलाव आ जायेगा.
(साभार: मेरी सहेली)
एक टिप्पणी भेजें