बिना फोरप्ले के ही सेक्स
मेरी शादी को दो माह ही हुए हैं. मेरे पति बिना फोरप्ले के ही मुझसे सम्बन्ध बनाते हैं, जिससे मुझे काफी तकलीफ होती है. वे सेक्स में बहुत उतावलापन दिखाते हैं. झिझक और डर के कारण कुछ कह भी नहीं पाती. क्या करूं ?
मेरी शादी को दो माह ही हुए हैं. मेरे पति बिना फोरप्ले के ही मुझसे सम्बन्ध बनाते हैं, जिससे मुझे काफी तकलीफ होती है. वे सेक्स में बहुत उतावलापन दिखाते हैं. झिझक और डर के कारण कुछ कह भी नहीं पाती. क्या करूं ?
आपको अपने पति को यह समझाना होगा कि एक स्त्री को सेक्स के लिए तैयार होने में
वक्त लगता है और उसमें फोरप्ले का बहुत बड़ा हाथ होता है. यदि वे फिर भी न समझें तो
डॉक्टर की सलाह लें.
एक टिप्पणी भेजें