दुनियां में सबसे प्यारी चीज
किसके पास है ?
कुछ हो ना हो पर इस दुनियां में
माँ जिसके पास है
इसकी दुआओं से
हर मुश्किल आसान होती है
सहारा ऐसे देती है,
न कोई राह मुश्किल,
न अनजान होती है.
प्यार की परिभाषा और जिंदगी की
पहली मुस्कान होती है,
इसीलिए तो दुनियां में
माँ सबसे महान होती है.

बचपन जिनकी गोद में गुजरता है,
जवानी में जो साये की तरह
साथ रहता है,
बुढ़ापे में हम इन्हें क्यों भूल जाते हैं,
दर्द और तकलीफ से इनका
दामन भर जाते हैं,
पर हर दर्द में हम हर जगह ढूंढते हैं,
इसलिए...

प्यार को दुनियां में हम
हर जगह ढूंढते हैं,
पर उस प्यार के आईने में
क्यों नहीं झांकते हैं.
उस ममता की मूरत और प्यार की
परिभाषा क्यों नहीं पूछते हैं.
गलती एक ही हम
सौ बार करते हैं,
क्यूं नहीं माँ के प्यार पर
एतबार करते हैं,
इसकी हर दुआ बच्चों के
मुस्कान के लिए होती है
इसीलिये......

जिंदगी में ये गलती दोबारा न करना
माँ की आँखों में कभी आंसू न भरना
ये वो फरिश्ता है जो
खुदा ने हर इंसान को बख्शा है,
इन्हें समझना फर्ज हम सबका है,
माँ के क़दमों में जन्नत,
खुदा, भगवान होते हैं,
इसीलिये....


निधि सिंह राजपूत
मधेपुरा, बिहार.
0 Responses

एक टिप्पणी भेजें