आकाश को निहारते मोर
सोच रहे, बादल भी

इज्जत वाले हो गए
बिन बुलाए बरसते नहीं

शायद बादल को
कड़कड़ाती बिजली डराती होगी

सौतन की तरह.
बादल का दिल पत्थर का नहीं होता

प्रेम जागृत होता है
आकर्षक सुंदर, धरती के लिए

धरती पर आने को
तरसते बादल

तभी तो सावन में
पानी का प्रेम-संदेशा भेजते रहे

रिमझिम फुहारों से.
धरती का रोम-रोम, संदेशा पाकर

हरियाली बन खड़े हो जाते
मोर पंखों को फैलाकर

स्वागत हेतु नाचने लगते
किंतु बादल चले  जाते

बेवफाई करके
छोड़ जाते हरियाली और

पानी की  यादें धरती पर
प्रेम संदेश के रूप में.

 
संजय वर्मा "दृष्टि "
125, शहीद भगत सिंग मार्ग
मनावर जिला -धार (म प्र )

0 Responses

एक टिप्पणी भेजें