चेहरे पर कैक्टस उगाये ये हैं खद्दरधारी
भाई-भतीजा/ परिवारवाद की इन्हें लगी है बीमारी
दिन में उजले लिबास धारे उद्घाटन/ शिलान्यास
रात में सफेदपोश मानव/ हथियारों की तस्करी
गांधी को गोली मारने वाले खड़े हैं सीना तान
एक और पाकिस्तान की है पूरी तैयारी
दफ़न हो रहे अन्नदाता/ विश्वकर्मा मजदूर
और महलों पर महल जोड़ रहे अवैध व्यापारी
जिन्सों के सौदागर हो गए मौत के आढती
वैश्वीकरण की खाल ओढ़े आ रहे मानव-व्यापारी
मनसर मलीन/ गंगा दूषित गंगोत्री में ही खासी
सुंदरवन वाले करें क्या उपाय नियंत्रणकारी
चोर-सिपाही मिलकर लूटें अस्मत रात-दिन
ऐसे में माँ भारती की कौन करे रखवारी ?
डॉ० रामलखन सिंह यादव
अपर जिला जज, मधेपुरा.
एक टिप्पणी भेजें