मानव !
अपनी तुच्छता का अब तो एहसास करो ।
कुदरत की चेतावनी का कुछ आभास करो ।
अपनी तुच्छता का अब तो एहसास करो ।
कुदरत की चेतावनी का कुछ आभास करो ।
तोड़ा पहाड़ को तूने, जंगल को किया बर्बाद,
नदियों को करके कैद, ऐसे न विनाश करो ।
नदियों को करके कैद, ऐसे न विनाश करो ।
सब कुछ खा जाने को आतुर
ये भूख तेरी है कैसी,
इसे नियंत्रित करने का सच्चा प्रयास करो ।
ये भूख तेरी है कैसी,
इसे नियंत्रित करने का सच्चा प्रयास करो ।
आँख खोल कर देख लो अपने कर्मों का
परिणाम,
कुदरत लेती है हिसाब..हरदम विश्वास करो ।
कुदरत लेती है हिसाब..हरदम विश्वास करो ।
ऊँची बेजान दीवारों में क्यों घुटने
को बेबस हो,
प्रकृति संग हो जीवन वो राह तलाश करो ।
प्रकृति संग हो जीवन वो राह तलाश करो ।
जो सबको लेकर साथ चले और रहे भविष्य
सुरक्षित,
अगर बचाना है खुद को तो ऐसा विकास करो ।
अगर बचाना है खुद को तो ऐसा विकास करो ।
मानव ! अपनी तुच्छता का अब तो एहसास
करो ।
कुदरत की चेतावनी का कुछ आभास करो ।
कुदरत की चेतावनी का कुछ आभास करो ।
रचना भारतीय, मधेपुरा.
एक टिप्पणी भेजें